छोड़ने की एवज में रिश्वत- वसूली भाई बना सिपाही किया गया बर्खास्त

छोड़ने की एवज में रिश्वत- वसूली भाई बना सिपाही किया गया बर्खास्त

मेरठ। हिरासत में लिए गए ट्रक चालक को छोड़ने की एवज में 50000 रूपये की रिश्वत की वसूली करने वाले सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है। वसूली भाई बने सिपाही के खिलाफ हुई बर्खास्तगी की इस कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर घिरे पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

महानगर के सदर बाजार थाने में तैनात सिपाही मनमोहन द्वारा हिरासत में लिए गए ट्रक मालिक इमरान को छोड़ने की एवज में उससे 50000 रूपये की वसूली की गई थी। कथित ट्रक चोरी के इस मामले की जांच का जिम्मा एसपी ट्रैफिक जीतेंद्र श्रीवास्तव को सौंपा गया था। जांच किए जाने पर पता चला कि यह मामला उच्चाधिकारियों के पास तक पहुंच गया था और उनके कहने पर सदर बाजार इंस्पेक्टर बीपी राणा ने हिरासत में लिए गए ट्रक चोरी के प्रकरण में आरोपी को एक व्यक्ति की सुपुर्दगी में छोड़ दिया था। इसके बाद सिपाही ने इंस्पेक्टर के नाम पर 50000 रूपये की वसूली कर ली थी।

मामले का खुलासा होने के बाद सिपाही मनमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब इस मामले में जांच रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सिपाही मनमोहन को पुलिस विभाग की सेवा से बर्खास्त कर दिया है। रिश्वतखोर सिपाही

Next Story
epmty
epmty
Top