धाराएं घटाने की एवज में 20000 की घूस- रिश्वतखोर दरोगा गिरफ्तार
वाराणसी। मुकदमे में लगी धाराएं हटाने और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में 20000 रुपए की वसूली करने वाले रिश्वतखोर चौकी इंचार्ज को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पीडित से लिए गए नोट भी बरामद कर लिए गए हैं। सभी नोटों के नंबर मिलने के बाद टीम रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा को अपने साथ ले गई है।
एंटी करप्शन की टीम ने वाराणसी के राजा तालाब चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार शुक्ला को एक मुकदमे में खेला करते हुए आरोपी के ऊपर से धाराएं घटाने और उसकी गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन की टीम ने जिस समय भ्रष्टाचार के खिलाफ यह बड़ी कार्यवाही की है उस समय चौकी इंचार्ज पीड़ित से रुपए लेकर अपनी जेब में ठूंस रहा था। एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा के कब्जे से रिश्वत में लिये गये नोट बरामद किए हैं और उनका मिलान भी कराया है। एंटी करप्शन की टीम दरोगा को लेकर वाराणसी कैंट थाने पहुंची है जहां एंटी करप्शन टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर की तहरीर पर रिश्वत लेते हुए दबोचा गए दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।