जंगल में चलता मिला शराब बनाने का कारखाना- 3 अरेस्ट
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अवैध एवं जहरीली शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने जंगल में चलाए जा रहे कच्ची शराब के कारखाने को बरामद करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से तैयार की गई कच्ची शराब के अलावा अपमिश्रित शराब, लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गा्रव पावटी के जंगल में चलाई जा रही कच्ची शराब की भट्टी को बरामद किया है।
उपनिरीक्षक वरुण कुमार तेवतिया, उपनिरीक्षक नितिन कुमार और हेड कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार तथा कांस्टेबल अजीत सिंह की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पावटी के जंगल में छापामार कार्यवाही करते हुए वहां पर संचालित की जा रही अवैध शराब की भट्टी को जब्त करते हुए मौके से तेजपाल पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम पावटी, सचिन पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम पावटी तथा संजय पुत्र बिरमा निवासी ग्राम दूधचढ़ी थाना देवबंद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मौके से 25 लीटर कच्ची शराब के अलावा 25 लीटर अपमिश्रित शराब, 450 लीटर लहन तथा 2 किलोग्राम यूरिया के अलावा अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने बरामद हुए लहन को मौके पर ही जमीन में गडढा खुदवाकर नष्ट करा दिया। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।