पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर ब्रेक- एडीजी ने रद्द की सभी छुट्टियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था ने एक आदेश जारी कर पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। आगामी लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के अलावा नगर निकाय इलेक्शन के मद्देनजर लिए गए छुट्टियों के रद्द करने के फैसले के अंतर्गत पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर ब्रेक लगा दिया गया है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया है कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के अलावा नगर निकाय इलेक्शन भी होने हैं। जिन्हें सुचारू रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधे पर है। इसी के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक रोक दिए गए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि विशेष मामलों में जरूरत के मुताबिक अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है।