रोटियां नहीं मिली गरम तो हलवाईयो की दौड़ा दौड़ाकर ली खबर
ललितपुर। शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए दबंगों ने रोटियां गरम नहीं मिलने की शिकायत करते हुए खाना बनाने वाली महिलाओं एवं हलवाई के ऊपर हमला बोल दिया। दौड़ा-दौड़ा कर सभी को पीटा गया। पीड़ित हलवाई और महिलाओं ने आज पुलिस को शिकायत दी पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बृहस्पतिवार को कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुर के रहने वाले नारायण ग्वाला की अगुवाई में थाने पहुंची महिलाओं ने बताया कि वह सब पेशे से हलवाई का काम करते हैं। 18 जनवरी बुधवार की रात नहर के पास स्थित रामराजा मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में वह खाना बनाने के लिए गए थे। जहां पर रात तकरीबन 11:00 बजे घर के सामने रहने वाला युवक अपने दो तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और काम कर रही महिला मजदूरों एवं तंदूर पर काम कर रहे कालू पुत्र गोविंद दास तथा राजू पुत्र रवि राम विश्वकर्मा के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगा। मना किए जाने पर उनके साथ मारपीट की गई। मौके पर कालू एवं राजू ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे लोगों ने मामले में हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया। पीड़ितों ने बताया है कि तंदूर पर लकड़ियां खत्म हो गई थी। जिसके चलते तंदूर में आग बुझाने की वजह से उन्हें गरम रोटियां नहीं मिल पाई थी।