रंग में भंग-खुशियां काफूर-शादी से पहले युवती लापता
बागपत । शादी से कुछ घंटे पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में युवती के लापता होने से घर की खुशियां काफूर हो गई। कुछ ही घंटे बाद बारात आनी थी और युवती की शादी होनी थी। मगर रहस्यमई ढंग से युवती लापता हो गई। वर पक्ष को जानकारी देकर युवती के परिजनों ने बारात आने से तो किसी तरह रोक दी। मगर समाज में हो रही किरकिरी और युवती के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद परिजनों की खुशियों में भंग पड़ गया। लापता युवती की बरामदगी के लिए पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है।
मामला बागपत जनपद के बागपत स्थित नगर निवासी महिला ने बताया कि 21 वर्षीय बेटी का रिश्ता चंडीगढ़ के एक कस्बे के युवक के साथ किया था। शुक्रवार को बरात आनी थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। घर पर रिश्तेदार व परिचित आए हुए हैं। गुरुवार देर रात कामकाज करने के बाद सोए थे। शुक्रवार सुबह परिजन व रिश्तेदार जागे तो बेटी घर से गायब मिली। बेटी को आसपास तलाश किया गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। महिला का कहना है कि शुक्रवार तड़के करीब चार बजे बेटी अचानक गायब हुई है। मकान से करीब 20 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण गायब है। इस घटना से शादी की खुशियां परेशानी में तब्दील हो गई।
गायब बेटी का कहीं पता नहीं चला तो मोबाइल से काल कर वर पक्ष को पूरे मामले से अवगत कराया और बरात न लाने का आग्रह किया गया। बाद में पीड़ित महिला ने स्वजन व रिश्तेदारों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से बेटी की बरामदगी की मांग की। उधर कोतवाली एसएसआइ संजय कुमार का कहना है कि लापता युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।