क्लर्क भर्ती परीक्षा में सेंध- हुआ पेपर लीक- कर दी परीक्षा रद्द...
नई दिल्ली। जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से गुजरात में होने वाली इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। क्लर्क भर्ती परीक्षा के रद्द होने से लाखों अभ्यर्थी एक बार फिर से नौकरी की इंतजार करते रह गए हैं। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दर्जन से भी अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रविवार को गुजरात में होने वाली जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। पिछले कई महीनों से भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा रद्द होने से जोर का झटका लगा है।
सरकार की ओर से रद्द की गई परीक्षा की नई तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। गुजरात एटीएस को शनिवार की देर रात भर्ती परीक्षा के मामले में एक युवक के पास से पेपर की कॉपी मिली थी। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से लीक हुए पेपर की कॉपी मिलने के बाद रविवार की सवेरे 11:00 बजे से होने वाली जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया।
सरकार की ओर से दावा किया गया है कि परीक्षा रद्द करने की सूचना सभी उम्मीदवारों को दे दी गई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह परीक्षा दोबारा कब कराई जाएगी। कोरोना के 2 साल बाद और गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अब तक की यह सबसे बड़ी परीक्षा थी, जिसके रद्द होने से लाखों अभ्यर्थियों को जोर का झटका लगा है। पुलिस ने पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।