अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में ठिकाने लगाने वाले DSP को वीरता पदक

अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में ठिकाने लगाने वाले DSP को वीरता पदक

लखनऊ। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस एवं होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा के 18 जवानों एवं अफसरों को वीरता पदक के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए चुने गए अफसर में वह दो डीएसपी भी शामिल है जिन्होंने प्रयागराज के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में ठिकाने लगाने वाली पुलिस टीम की अगवाई की थी।

प्रयागराज के विख्यात माफिया एवं राजनेता रहे अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में ठिकाने लगाने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएसपी नवेंदु सिंह एवं विमल कुमार सिंह को प्रेसिडेंट गैलंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा।।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स में पिछले साल के अप्रैल महीने की 13 तारीख को झांसी में हुई मुठभेड़ के दौरान कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद तथा उसके साथ ही गुलाम को गोलियों से भूनकर मार गिराया था।

पुलिस दोनों को प्रयागराज में अंजाम दिए गए उमेशपाल हत्याकांड के मामले में तलाश कर रही थी, एनकाउंटर में ढेर हुए असद अहमद एवं उसके साथी गुलाम पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम डिक्लेअर था।

Next Story
epmty
epmty
Top