मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल - दो गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाथरस जिले के नगला बाग वधिक निवासी इनामी शार्प शूटर चरण सिंह मंगलवार देर रात अपने साथी प्रदीप और योगेश निवासी सोनाबाई के साथ मक्खनपुर क्षेत्र के इंदुमई गांव में जाकर योगेश के ससुर की हत्या करने की योजना थी। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब इन बदमाशों को रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की,जिसमें एक गोली चरन सिंह के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि भागने का प्रयास कर रहे दूसरे उसके साथी प्रदीप को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया और तीसरा बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से हथियार बरामद किए। घायल चरण सिंह को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश प्रदीप की ससुराल भी इंदुमई गांव में है ।
अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि बदमाश चरन सिंह शातिर बदमाश है। यह शार्प शूटर है और सुपारी लेकर हत्या करने की घटनाओं को अंजाम देता है। इस बदमाश के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं और दसकी गिरफ्तारी पर बीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। दूसरे बदमाश प्रदीप के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।
वार्ता