पुलिस को चकमा देकर फरार हुए दोनों लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में हुए लंगडे

मेरठ। चिकित्सीय जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हुए दो लुटेरों को पुलिस ने 12 घंटे की भागदौड़ करते हुए एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की चार टीमें इन बदमाशों को दबोचने के लिए भाग दौड़ करने में लगी थी।
रविवार को चेकिंग कर रही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरएएफ कार्ड के पास बाइक पर आ रहे दो लोगों को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार स्पीड बढ़ाते हुए मौके से भागने लगे। टॉर्च की रोशनी में पुलिस द्वारा जब देखा गया तो पता चला कि बाइक पर सवार होकर भाग रहे दोनों बदमाश विजय और नसीमुद्दीन है जो मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय शनिवार की दोपहर फरार हुए थे।

बदमाशों के भागने की सूचना तुरंत थाना परतापुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना परतापुर पुलिस ने काशी टोल प्लाजा के आगे बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाते हुए दोनों बदमाशों को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है।
पैर में गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को इलाज के लिए प्यारेलाल शर्मा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर में गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों ने 3 फरवरी को हाईवे पर एक साथ लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया था। इसमें जैन शिकंजी आउटलेट के संचालक जीतेंद्र से भी हथियारों के बल पर इन दोनों बदमाशों ने लूट की गई थी। जितेंद्र से तीन अंगूठी, नगदी, सोने की चेन, हीरे की अंगूठी तथा अन्य कीमती सामान लूट लिया गया था।