ताजमहल में बम की सुचना निकली झूठी, बेरोज़गार अरेस्ट

ताजमहल में बम की सुचना निकली झूठी, बेरोज़गार अरेस्ट

आगरा। दुनिया के सात अजूबों में से एक अमर प्रेम की निशानी ताजमहल में बम होने की खबर जांच पड़ताल के बाद पूरी तरह से फर्जी निकली। डायल 112 पर ऐतिहासिक ताजमहल में फोन पर विस्फोटक रखने की खबर देने वाले को फिरोजाबाद के युवक जांच पड़ताल के बाद हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी ना मिलने की वजह से परेशान था गौरतलब है पुलिस कंट्रोल रूम पर सुबह 10.00 बजे पुलिस को एक व्यक्ति ने ताज महल के अंदर बम रखे होने की सूचना दी। इसकी जानकारी से हड़कंप मच गया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद फोर्स के साथ ताजमहल परिसर में पहुंच गए। बीडीएस की दो टीमों को बुला लिया गया है। सीआईएसएफ कमांडेंट को भी जानकारी दी गई है। ताज महल के अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान चेकिंग भी की गई और करीब 1 घंटे तक ताजमहल के चप्पे-चप्पे में तलाशी की गई। मगर, कोई भी विस्फोटक नहीं मिला।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि किसी व्यक्ति ने एतिहासिक ताजमहल परिसर में विस्फोटक रखे होने की फर्जी सूचना दी थी। इसके बाद चेकिंग कराई गई। मगर, कोई विस्फोटक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले की पहचान हो गई है। फिरोजाबाद के युवक ने डाॅयल-112 पर कॉल किया था।

सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ताजमहल को फिर से 11.23 बजे खोल दिया गया। बम होने की फर्जी सूचना देने वाले की पहचान फिरोजाबाद जनपद निवासी के रूप में हुई है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि युवक को पकड़ा गया है उससे पूछताछ की जा रही है। आईजी रेंज आगरा ए सतीश गणेश ने बताया कि ताजमहल पर फर्जी सूचना देने वाले युवक को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि ताजमहल को सूर्योदय के समय खोला जाता है और सूर्यास्त के समय बंद कर दिया जाता है। बृहस्पतिवार को भी ताजमहल को सूर्योदय के समय पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक सुबह के समय से ही ताजमहल की खूबसूरती को निहारने के लिए आ रहे थे। लेकिन कुछ देर में ही अचानक ताजमहल में सीआईएसएफ के जवानों के साथ पुलिस के जवान पहुंच गए। बड़ी संख्या में पुलिस बल की हलचल से ताजमहल के भीतर मौजूद पर्यटकों में खलबली मच गई। उधर जवानों ने ताजमहल में मौजूद सभी पर्यटकों को बाहर निकालना शुरू कर दिया और चंद मिनटों में समूचे ताजमहल परिसर को खाली करा लिया

Next Story
epmty
epmty
Top