गौहत्या को लेकर उबाल- हिंदू संगठनों ने जमकर काटा बवाल

गौहत्या को लेकर उबाल- हिंदू संगठनों ने जमकर काटा बवाल

गाजियाबाद। गौ हत्या करने के बाद बाकी बचे अवशेष मौके पर ही छोड़े जाने से हंगामा खड़ा हो गया। गौ हत्या के बाद छोड़े गये अवशेष मिलने से गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया और पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस ने मौके से मिले अवशेष अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं।

मंगलवार को गाजियाबाद के ग्राम रसूलपुर सिकरोड एवं मटियाला गांव के जंगल में पशुओं का मांस एवं अवशेष पड़े होने की सूचना पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष सुमित शर्मा भी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए।

जंगल की स्थिति को देखकर मौके पर उपस्थित लोगों में गुस्सा फूट गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। गौ रक्षा दल के सदस्यों के साथ गांव वालों द्वारा किए जा रहे हंगामे की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मसूरी एवं मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया।

लेकिन हंगामा कर रहे लोग आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अफसरों ने हंगामा काट रहे लोगों को पशु कटान करने वाले तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर यह हंगामा शांत हो सका।

पुलिस ने मौके पर मिले मांस एवं अवशेष को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।

गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष सुमित शर्मा का कहना है कि पहले भी इसी स्थान पर पशुओं का मांस एवं अवशेष कई बार मिल चुके हैं। इसके बावजूद भी दोबारा से घटना का होना पुलिस की लापरवाही को साफ दर्शाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top