शव मिलने से फैली सनसनी

शव मिलने से फैली सनसनी
  • whatsapp
  • Telegram

खतौली। माॅर्निग वाॅक के लिये निकले लोगों ने रजबाहे की पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा, मामलें से क्षेत्र में सनसनी फैली गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर छानबीन शुरू कर दी है।

बुधवार की सुबह क्षेत्रीय लोग माॅर्निग वाॅक के लिये जा रहे थे, जिनमें कुछ लोग खेती-बाड़ी के लिये अपने खेतों में जाने वाले भी शामिल थे। फलावदा रोड़ पर शुगर मिल कैनयार्ड के निकट बह रहे रजबाहे में लोगों को एक शव पड़ा दिखाई दिया। मामलें की जानकारी मिलते ही मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मामलें की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और वहाँ उपस्थित लोगों की सहायता से रजबाहे में पड़े शव को बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त की कोशिश की। काफी समय बाद तक भी जब पहचान नही हो सकी तो पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकार शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। आस-पास के लोगों ने बताया कि मृतक पिछले कई दिनों से फलावदा रोड़ और रजबाहे के आस-पास ही घूम रहा था, जो काम की तलाश में था। माना जा रहा है कि उसकी मौत दौरे अथवा ठंड़ के कारण हुई है। असलियत का पता तो पोस्टमार्टम के बाद चल पायेगा।

रिपोर्ट-सतेन्द्र ठाकुर

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top