दो किशोर व युवक का शव बरामद - हत्या की आशंका

दो किशोर व युवक का शव बरामद - हत्या की आशंका

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में तीन युवकों की संदिग्ध परिस्थितयों में मृत्यु हो गई, जिनके शव आज किच्छा नदी के पास जंगल में निर्जन स्थान पर पड़े मिले।

परिजनों ने इनकी हत्या की आशंका व्यक्त की है जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या इनकी मृत्यु किच्छा नदी में डूबने से हुयी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थति स्पष्ट होगी। इस नदी में कुछ दिन पहले भी दो युवकों की डूबने से मौत हुई थी।

उन्होंने बताया कि तीनों मोहल्ला इस्लामनगर पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले हैं। मृतकों में कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जलीस अहमद के 17 वर्षीय पुत्र जैनुल , शुएब पत्रकार का 18 वर्षीय पुत्र सय्यद मो0 औसाफ़, जाकिर अली का 17 वर्षीय पुत्र ज़ामिन अली शामिल है। परिजनों के अनुसार तीनों मंगलवार दोपहर बाइक से एक साथ निकले थे। रात 10 बजे तक जब तीनो घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया। फोन नहीं उठा तो घर वालों ने आसपास के गांव मिर्जापुर, नारायण नगला जवाहरपुर आदि गांवों में तलाशा की।

रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बुधवार सुबह नैनीताल मार्ग स्थित सिमरा गांव के बाहर जंगल में निर्जन स्थान पर तीनों दोस्तोंके शव मिले। परिजनों का कहना है कि तीनो की नाक से खून निकला है और गले पर चोट के निशान है। परिजनों का कहना है इनकी मौत किच्छा नदी में डूबने से नहीं बल्कि हत्या हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top