सपा एमएलए की कार पर चढी नाव- पतवार चलते ही कटा चालान

कानपुर। जलभराव होने से नाराज हुए सपा विधायक जब विरोध स्वरूप अपनी कार के ऊपर नाव बांधकर निकले तो चौकन्ना हुई पुलिस ने विधायक जी के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत जुर्माना करते हंुए उन्हें चालान थमा दिया। कार के ऊपर नाव पर बैठे सपा एमएलए का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
दरअसल आर्य नगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई जलभराव पर कटाक्ष करते हुए सुर्खियां पाने के लिए अपनी कार के ऊपर नाव बांधकर सरसैया घाट से होकर निकले थे। बड़े चौराहे पर पहुंचे सपा एमएलए ने कहा कि कानपुर में जिन लोगों ने कार खरीदी है तो लोग अब नाव भी साथ में खरीदें। क्योंकि सड़क पर जलभराव होने के दौरान आपकी यह नाव काम आएगी। उन्होंने नागरिकों को सलाह से नवाजते हुए कहा कि अगर गंतव्य तक पहुंचना है तो कार के साथ नाव भी लेकर चलें। क्योंकि पता नहीं कब पानी में नाव उतार कर आपको उसके ऊपर बैठ कर चलना पड जाए।

उन्होंने कहा कि जहां आप हेलमेट खरीदते हैं वहां से एक लाइफ जैकेट भी खरीदें पता नहीं जाने कहा जलभराव में इसे पहनकर आपको निकलना पड़ जाए। ट्रैफिक पुलिस ने विधायक के इस ड्रामे को स्टंट मानते हुए अब मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत दो हजार रुपए का चालान किया है। हालांकि आम आदमी के ऊपर इससे कहीं अधिक चालानी कार्यवाही की जाती है लेकिन विधायक के ऊपर शायद मेहरबानी रही है कि उनका केवल 2000 रूपये का चालान काटा गया है।
अमिताभ बाजपेई कार पर नाव रखने के बाद चप्पू चलाने के अंदाज में महानगर के मूलगंज बड़ा चौराहा, हालसी रोड की तरफ होकर निकले। बड़े चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के दरोगा गोविंद सिंह ने इस दौरान उनका चालान काट दिया।