जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष 10 घायल

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष 10 घायल

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली इलाके के पिपरी उमरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर ठाकुरों का दलितों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को भदोही शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे पिपरी के उमरी गांव में उम्र बहादुर सिंह द्वारा एक जमीन पर निर्माण कराया जा रहा था जिसका विरोध दलित परिवार के सेवालाल हरिजन द्वारा किया गया। शिकायत से नाराज ठाकुर परिवारों ने दलित बस्ती के लोगों पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। मारपीट से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर कोतवाली पुलिस सहित पीआरबी डायल 112 के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। इस मारपीट में दलित परिवार के प्रमोद,सेवालाल, विनोद, मनोज ,प्यारी देवी, कंचन, पूजा, नीतू, महेंद्र और विनोद कंचन को चोट आई हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है । दलित परिवारों ने इस संबंध में भदोही कोतवाली में तहरीर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top