12 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा-महिला समेत तीन हत्यारोपी गिरफ्तार
बुढाना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद की थाना बुढाना पुलिस ने गांव जौला के मुजम्मिल की हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है। मुजम्मिल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दी गई थी। फेसबुक पर प्रेमिका बनी युवती ने ही अपने दो साथियों की मदद से मुजम्मिल को मारकर ठिकाने लगाया था। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में आरोपी प्रेमिका समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने गांव जौला के मुजम्मिल की हत्या का खुलासा करते हुए बताया है कि मुजम्मिल के परिजनों की ओर से मार्च महीने की 27 तारीख को मुजम्मिल के गुम हो जाने की सूचना दी थी। इस संबंध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मुजम्मिल की गुमशुदगी दर्ज करते हुए एक टीम गठित कर उसकी बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। इसी महीने की 11 मई को गुमशुदा की तलाश के दौरान थाना बुढाना पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि तकरीबन डेढ़ महीने पूर्व एक व्यक्ति का शव नौचंदी थाना क्षेत्र में मिला था। पहचान के लिए गुमशुदा के परिजनों को बुढाना पुलिस द्वारा मेरठ ले जाया गया तो शव की पहचान गुमशुदा मुजम्मिल के रूप में की गई। इसके बाद थाना बुढ़ाना पर तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया। 14 मई को पुलिस द्वारा इस सिलसिले में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई गुलफ्शा पत्नी मुस्तफा निवासी डिडौली थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद हाल निवासी ढबाई नगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ ने बताया कि उसकी मृतक मुजम्मिल के साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो गई थी। दोनों के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परंतु अब आकर जब मुजम्मिल उसे वक्त बेवक्त हद से ज्यादा परेशान करने लगा तो उसने मुजम्मिल को ठिकाने की योजना बनाई। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए गुलफ्शा ने साजिद पुत्र एहसान अब्बासी निवासी शाहजहां कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ और वसीम पुत्र गुलाम अंसारी निवासी शाहजहां कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ से संपर्क किया और मुजम्मिल को ठिकाने की योजना बताई। वारदात वाले दिन फोन करके मुजम्मिल को मेरठ बुलाया गया। जहां तीनों ने मुजम्मिल को मारकर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने महिला एवं उसके दोनों साथियों को संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल रवाना कर दिया है।