महिला को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

महिला को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की कोतवाली पुलिस ने महिला के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर दो लाख रूपये की मांग करने वाले शोहदे को धर दबोचा।

पुलिस अधीक्षक नगर प्रशांत कुमार ने बुधवार को बताया कि पीड़ित महिला ने शिकायत की थी कि ऑनलाइन मोबाइल गेम खेलने के दौरान उसका शिवम कनौजिया से संपर्क हुआ। उसके बाद फोन और वीडियो काॅल से बात होने लगी जिससे उसके निजी फोटो शोहदे के पास पहुंच गये। उसके बाद से ही शिवम लगातार उसे और उसके पति को फोन करके धमकी देने लगा कि दो लाख रूपये दो, नहीं तो सारे फोटो परिचित लोगों को भेज देगा जिससे वह सभी जगह बदनाम हो जाएगी।

आरोपी के खिलाफ धारा 384 व 66 ई, 67 ए आईटी एक्ट अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज बद्वेश्वर आदर्श बिहार थाना ताल कटोरा राजाजी पुरम लखनऊ से उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से उस मोबाइल फोन और सिम को भी बरामद कर लिया गया है जिससे महिला को ब्लैकमेल किया जा रहा था।





Next Story
epmty
epmty
Top