चौकी पर पड़ा काला साया -बाकी बचे 10 पुलिसकर्मी भी चौकी से हटाए
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से लापरवाही पर लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद फाउंड्री नगर पुलिस चौकी अब कर्मचारी विहीन हो गई है। चौकी प्रभारी व मुख्य आरक्षी के निलंबन और तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद चौकी पर बाकी बचे 4 दरोगा एवं 6 सिपाहियों का भी एसएसपी द्वारा तबादला कर दिए जाने से अब चौकी कर्मचारी विहीन हो गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने शुक्रवार को महानगर की फाउंड्री नगर चौकी पर तैनात 4 दरोगाओं के तबादले देहात के थानों में कर दिए हैं। उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, एसआई हरिओम, एसआई संदीप तथा एसआई पवन भडाना को अब देहात के अलग-अलग थानों में स्थानांतरित किया है।
पुलिसकर्मियों को देहात के थानों में भेजने का आदेश एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता की ओर से जारी किया गया है। इससे पहले एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने फाउंड्री नगर चौकी पर तैनात प्रभारी एसआई विवेक शर्मा एवं मुख्य आरक्षी अजब सिंह को बुधवार की देर रात निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह और मुख्य आरक्षी चालक अंशु यादव को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया था।
आज चौकी पर तैनात चार दरोगाओं एवं अन्य पुलिसकर्मियों के तबादले से अब फाउंडरीनगर पुलिस चौकी कर्मचारी विहीन हो गई है।