भाकियू नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

भाकियू नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के बखिरा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) टिकैत गुट के नेता लक्ष्मण पाण्डेय का शव मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने बवाल काटा।

पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने आज यहां यहां बताया कि कल रात बखिरा क्षेत्र के ग्राम बौरब्यास निवासी भाकियू नेता का शव गांव के निकट मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची बखिरा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। लक्ष्मण पाण्डेय का शव मिलने के बाद गांव में तनाव के मद्देनजर एहतियातन पुलिस बल की तैनात कर दिया।

उन्होंने बताया कि आज कार्यकर्ताओं ने पीएम हाउस पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अंतिम संस्कार तभी करेंगे जब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजन की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने रात में ही परिजनों के संदेह के आधार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

दूसरी ओर भाकियू जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्र ने पुलिस पर घटना के अल्पीकरण एवं अभियुक्तों के प्रति नरमी बरतने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने से पहले शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और घंटों तक बवाल काटा। बाद में अपर जिलाधिकारी के आश्वासन पर कार्यकर्ता अंतिम संस्कार को राजी हुए।

वार्ता

epmty
epmty
Top