BJP की प्रचार वैन तोड़ने का मामला- पांच अरेस्ट

BJP की प्रचार वैन तोड़ने का मामला- पांच अरेस्ट

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की प्रचार वैन को तोड़ने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने इस तरह के मामलों में कार्रवाई तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोलकाता के कडापारा में बीजेपी के प्रचार वेन में तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी। बिहार समेत पांच राज्यों में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। गौरतलब है कि विगत दिवस ही गृह मंत्री अमित शाह ने एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा था कि भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्यारों को पाताल से भी खोज निकालेंगे। टीएमसी के गुंडों की गुंडई को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बीजेपी के प्रचार वाहन में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को अरेस्ट किया है। पांचों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोप था कि जहां प्रचार वैन को तोड़ा गया था, वहीं कीमती सामान भी चुराया गया था। अब आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एक्शन में आ चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top