बीजेपी सांसद को किया फरार घोषित- पुलिस को दिए यह बडे निर्देश

बीजेपी सांसद को किया फरार घोषित- पुलिस को दिए यह बडे निर्देश

शाहजहांपुर। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बीजेपी सांसद को अदालत द्वारा फरार घोषित कर दिया गया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सांसद के घर के बाहर सार्वजनिक स्थान पर उनके फरार होने का यह नोटिस चस्पा किया जाए। कोर्ट की ओर से बीजेपी सांसद को फरार डिक्लेअर कर दिए जाने के बाद अब राजनैतिक हलकों में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है।

दरअसल वर्ष 2019 के दौरान हुए लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के बाद भी मौजूदा बीजेपी सांसद अरुण सागर की कार के भीतर कुछ होर्डिग्स रखे हुए मिले थे। आदर्श आचार चुनाव संहिता का पालन कराने में जुटी पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। उस समय बीजेपी सांसद लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे।

चुनाव जीतने के बाद अदालत की ओर से बीजेपी सांसद अरुण सागर को कई मर्तबा अदालत में हाजिर होने के लिए समन भेजे गए। लेकिन शायद सत्ता की हनक में उन्होंने अदालत में पेश होना मुनासिब नहीं समझा। अदालत ने अब बीजेपी सांसद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए बीजेपी सांसद अरुण सागर को फरार घोषित कर दिया है। सांसद अरुण सागर ने बताया है कि बीते लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें टिकट दिया गया था। चुनाव प्रचार के दौरान किसी समर्थक ने उनके फोटो लगे होर्डिंग को उनकी कार के भीतर रख लिया था। इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। एक एसआई ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। अदालत की ओर से क्या आदेश दिया गया है, इसके प्रति अनभिज्ञता जताते हुए बीजेपी सांसद ने कहा है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top