CBI का छापा पड़ते ही मुखर हुए BJP नेता- लगाया यह आरोप

CBI का छापा पड़ते ही मुखर हुए BJP नेता- लगाया यह आरोप

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के अलावा 21 अन्य स्थानों पर छापामार कार्यवाही किए जाते ही भाजपा नेता मुखर होने लगे हैं। जिसके चलते दिल्ली की शराब नीति को लेकर तरह-तरह के आरोपों की बौछार शुरू कर दी गई है। भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा है कि शराब माफियाओं के तार तेलंगाना से भी जुड़े हुए हैं। उधर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि तीसरा चोर यानी केजरीवाल भी जल्द पकड़ा जाएगा।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 21 अन्य स्थानों पर की जा रही छापामार कार्यवाही से भाजपा नेताओं को भी अपना श्रीमुख खोलने का मौका मिल गया है। पहले से आरोपों को लेकर चुप्पी लगाए भाजपा नेता अब सनसनीखेज आरोप लगाते हुए बड़े-बड़े दावे करते दिखाई दे रहे हैं।

भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा है कि दिल्ली की आबकारी नीति को लेेकर माफियाओं के तार तेलंगाना से भी जुड़े हुए हैं। इसी के चलते एक होटल के भीतर कुछ सरकारी लोगों के अलावा मनीष सिसोदिया द्वारा शराब माफियाओं से डील की गई। भाजपा सांसद ने ट्वीट करके कहा है कि पिछले 8 साल के भीतर दिल्ली में ना तो कोई अस्पताल बना है, ना सिसोदिया ने कोई नया स्कूल बनाया है, दसवीं के रिजल्ट में टॉप टेन रैंकिंग से भी दिल्ली बाहर रही है। दिल्ली के टैक्सपेयर्स का पैसा कहां लगाया अरविंद जी।

सत्येंद्र जैन ने तो बोल दिया है कि मेरी याददाश्त चली गई है। क्या अब राज्य के शिक्षामंत्री व शराब मंत्री भी यही कहेंगे?

Next Story
epmty
epmty
Top