एमएलए की खरीद फारुख मामले में बीजेपी नेता को समन-हो सकते है अरेस्ट

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायकों की खरीद-फरोख्त किए जाने के मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने समन भेजकर भाजपा नेता को तलब किया है। एसआईटी ने बीजेपी नेता को आगामी 21 नवंबर को थाने में पेश होने का फरमान जारी किया है।
तेलंगाना में विधायकों की खरीद-फरोख्त किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी ने भाजपा नेता बीएल संतोष को समन जारी करते हुए आगामी 21 नवंबर को पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा है।
बताया जा रहा है कि अगर एसआईटी की ओर से भेजे गए समन के मुताबिक अब बीजेपी नेता बीएल संतोष संबंधित थाने में पूछताछ के लिए पेश नहीं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी निश्चित होना मानी जा रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेता के बचाव में आते हुए हाईकोर्ट का रुख कर अंतरिम याचिका दायर करने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना पुलिस ने विधायकों को 100 करोड़ रुपए में खरीदने की कोशिश करने के मामले में 4 राज्यों के सात स्थानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही को अंजाम देते हुए इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।