विहिप नेता को गोली मारकर भागा बीजेपी नेता आखिर हो ही गया गिरफ्तार
मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह को मुर्दाबाद बोलने के मामले पर चल रही अदावत के चलते विश्व हिंदू परिषद के नेता को गोली मारकर फरार हुए भाजपा नेता को पुलिस ने भागदौड़ करते हुए 30 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किए गए बीजेपी नेता को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मुरादाबाद के दिल्ली रोड पर मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष पंडित को गोली मार दी गई थी। मानसरोवर कॉलोनी के गेट पर हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए विहिप नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।
विहिप नेता को गोली मारने के मामले में नागफनी निवासी रजत शर्मा का नाम सामने आया था, जिसने विश्व हिंदू परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद दो साथियों के साथ वापस लौट रहे संतोष पंडित को गोली मार दी थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख के मोहन भागवत के खिलाफ बीजेपी नेता द्वारा मुर्दाबाद कहे जाने को लेकर विवाद चल रहा था। विश्व हिंदू परिषद के नेता बीजेपी नेता के खिलाफ अभियान चलाते हुए उसे पार्टी से बाहर किए जाने की मांग उठा रहे थे। विहिप नेता का आरोप है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के विरोध में महानगर में निकाले गये प्रदर्शन की अगुआई बीजेपी नेता ने ही की थी।