एक करोड़ की रिश्वत का ऑफर देने वाले बीजेपी नेता पूर्व मंत्री गिरफ्तार

एक करोड़ की रिश्वत का ऑफर देने वाले बीजेपी नेता पूर्व मंत्री गिरफ्तार

चंडीगढ। आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रहे एआईजी विजिलेंस को एक करोड रुपए की रिश्वत का ऑफर देने वाले बीजेपी नेता पूर्व मंत्री को विजिलेंस डायरेक्टर द्वारा अपनी टीम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। भ्रष्टाचार के मामले को लेकर हुई इस बड़ी कार्रवाई के बाद राजनैतिक हलकों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए बीजेपी नेता पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस विभाग की ओर से देर रात अंजाम दी गई इस कार्यवाही में गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री के ऊपर एआईजी विजिलेंस मनमोहन कुमार को 10000000 रुपए की रिश्वत देने की कोशिश का आरोप लगा है।

दरअसल गिरफ्तार किए गए बीजेपी नेता सुंदर शाम अरोड़ा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। जिसकी जांच विजिलेंस को सौंपी गई है। मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी पूर्व मंत्री ने सतर्कता अधिकारी को एक करोड़ की रिश्वत देने का प्रयास किया था। जिसके चलते विजिलेंस विभाग ने जाल बिछाकर 5000000 रूपये की रिश्वत की पहली किस्त के साथ पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top