BJP नेता ने पुलिस को ही चूना लगाया- कर्ज लेने के बाद पुलिस को बेची जमीन

BJP नेता ने पुलिस को ही चूना लगाया- कर्ज लेने के बाद पुलिस को बेची जमीन

अमेठी। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने पुलिस को ही चूना लगाने में जरा सी भी कोताही नहीं बरती। जिस जमीन पर बीजेपी नेता ने बैंक से कर्जा ले रखा था, उसे ऋण चुकाए बगैर ही पुलिस लाइन के लिए पुलिस को बेच दिया गया। अब इस मामले में एसपी के निर्देश पर फर्जीवाड़ा करने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल अमेठी में नई पुलिस लाइन का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस लाइन के निर्माण के लिए विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहित की गई है। जिसमें गौरीगंज तहसील स्थित चौहनापुर गांव की गाटा संख्या 08 ख मे 0.253 वर्ग मीटर जमीन का 2017 की 27 अप्रैल को पुलिस विभाग के नाम बैनामा कराया गया था।

इस जमीन को बीजेपी नेता प्रकाश मिश्र द्वारा पुलिस विभाग को बेचा गया था। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि जिस जमीन को बीजेपी नेता प्रकाश मिश्र ने पुलिस विभाग के हाथों पुलिस लाइन निर्माण के लिए बेचा था, उस जमीन पर बीजेपी नेता ने बैंक से 7800000 रुपए का कर्ज भी ले रखा था। इस वजह से यह जमीन बैंक के पास बंधक रखी हुई थी।

बीजेपी नेता ने जमीन का बैनामा करने के बाद अमेठी पुलिस से एक करोड़ 78 हजार 284 रुपए का भुगतान भी प्राप्त कर लिया था। मगर बीजेपी नेता ने जमीन का बैनामा कराने के दौरान किसी भी प्रकार का कर्ज और भार शेष रहने की बात पुलिस विभाग से छिपा ली थी। अब मामला उजागर होने के बाद पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर बीजेपी नेता के खिलाफ धारा 409, 419, 420, 467, 468 और 471 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top