थाने में बीजेपी नेता की पिटाई- तीन दरोगा व हेड कांस्टेबल सस्पेंड
प्रयागराज। बाउंड्री वॉल को लेकर की गई शिकायत के संबंध में थाने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता की पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस कमिश्नर की ओर से लिए गए एक्शन के अंतर्गत तीन दरोगा तथा एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को थाने के भीतर भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज पासी को पुलिस द्वारा पीटे जाने के मामले में पुलिस कमिश्नर द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने दरोगा संतोष सिंह, जय नारायण एवं श्री राम यादव तथा हेड कांस्टेबल के यादव को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनोज पासी के भाई द्वारा अपनी जमीन पर बाउंड्री वालों का निर्माण कराया जा रहा था। एक व्यक्ति ने उक्त जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत कर दी थी। शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया था।
बाउंड्रीवाल का काम रुकने की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज पासी बुधवार को जब थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस कर्मियों से रोके गए काम को शुरू करने को कहा तो आरोप है कि बुरी तरह से भड़के पुलिस कर्मियों ने थाने के भीतर मनोज पासी की इतनी बेरहमी के साथ पिटाई की जिससे वह बेहोश हो गए। बाद में होश आने पर जब मनोज पासी बाहर आए तो थाने के बाहर खड़े होकर उन्होंने अपनी शर्ट उतारते हुए सभी को बदन पर उत्पन्न चोट दिखाई।
मामले का पता चलने पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रमेश पासी और अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश सोनकर थाने पहुंचे। इसी बीच अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए और पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड करने लगे।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने हंगामा कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाकर कार्रवाई का भरोसा दिया। मामला देर शाम तक पुलिस कमिश्नर के पास पहुंच गया। देर रात डीसीपी की रिपोर्ट पर कमिश्नर की ओर से लिए गए एक्शन के अंतर्गत तीन दरोगा तथा हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।