भाजपा नेता की पिटाई, एसआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
चंदौली। थाने के भीतर किसी मामले को लेकर आए सय्यद राजा नगर मंडल के भाजपा महामंत्री विशाल मद्धेशिया की पिटाई करने के मामले में पुलिस अधीक्षक की ओर से एक उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक की ओर से यह कार्यवाही की गई है। आरोपी दारोगा और पुलिसकर्मियों पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है। भाजपा नेता की थाने के भीतर पिटाई किए जाने से कार्यकर्ताओं के भीतर पहले से ही आक्रोश व्याप्त था। इस मामले को लेकर पुलिस एवं भाजपाई एक दूसरे के ऊपर हमलावर थे।
शुक्रवार को भाजपा नेता की पिटाई मामले में प्रभारी निरीक्षक उदयपुर प्रताप सिंह ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि भाजपा नेता मंगलवार की देर शाम जमीन संबंधी एक विवाद के सिलसिले में दो लोगों के साथ कोतवाली में आए थे। तीनों आपस में तेज आवाज में बातें कर रहे थे। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही कृष्ण कुमार के साथ उन तीनों की किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई। इस मामले की जानकारी मिलने पर दारोगा जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल शैलेंद्र यादव एवं सत्यलोक मौके पर पहुंच गए। इन पुलिस कर्मियों से भी विशाल की कहासुनी और मारपीट हो गई। थाने पर आए लोगों के साथ पुलिस कर्मियों की ओर से अमानवीय व्यवहार किए जाने से विभाग की छवि धूमिल हुई है। दारोगा और सिपाहियों की ओर से विधिक कार्यवाही करने की बजाय मारपीट करना घोर लापरवाही को उजागर करता है।
प्रभारी निरीक्षक की इस रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कार्यवाही करते हुए चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आमजन के साथ थाने में मारपीट और अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। महकमे की छवि खराब करने वाले किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे।