अलाव नहीं जलवाने पर MLA को पीटने की वार्निंग देने वाला BJP नेता अरेस्ट

अलाव नहीं जलवाने पर MLA को पीटने की वार्निंग देने वाला BJP नेता अरेस्ट

कानपुर। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामे के बाद समाजवादी पार्टी की विधायक को अलाव नहीं जलवाने पर पीटने की वार्निंग देने वाले भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी को शहर में अलाव नहीं जलवाने पर पीटने की धमकी देने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता धीरज चड्ढा को पुलिस द्वारा बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह गिरफ्तारी समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बृहस्पतिवार की देर रात थाने पर जमकर किए गए हंगामें के बाद लिए एक्शन के अंतर्गत की गई है।

हंगामे के बाद भाजपा नेता के घर रात में पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले भाजपा नेता धीरज चढ़ा फरार हो गया था। घर पर मिली टीचर पत्नी और परिवार के अन्य लोगों को पुलिस द्वारा दो टूक चेतावनी दी गई थी कि अगर धीरज चडढ़ा ने थाने पहुंचकर सरेंडर नहीं किया तो पुलिस कड़ा एक्शन लेगी।

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया है कि बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस टीम ने शहर के तकरीबन दर्जन पर स्थानों पर छापामार कार्यवाही के दौरान धीरज चड्ढा को विनायकपुर स्थित एक घर के भीतर से गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top