फल विक्रेता से विवाद के बाद बीजेपी नेता व उसके बेटों का पुलिस पर हमला

कौशांबी। उधार लिए गए फलों के पैसे मांगने पर बीजेपी नेता के बेटों ने फल विक्रेता के पुत्र पर हमला बोल दिया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही मारपीट कर रहे बीजेपी नेता के पुत्रों को रोकने की कोशिश की, वैसे ही सत्ता की हनक में मदमस्त हुए बीजेपी नेता और उसके बेटों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इस वारदात में एक सिपाही घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमले के आरोपी बीजेपी नेता के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल सैनी कोतवाली क्षेत्र के करणपुर चौराहे के रहने वाले फल विक्रेता ओम प्रकाश सोनकर से कुछ दिन पहले बीजेपी नेता ओमप्रकाश पासी ने 6000 रुपए के फल खरीदे थे, जिनमें से उसने 2000 रुपए दे दिए थे और 4000 रुपए बाकी रह गए थे। मंगलवार की देर शाम बीजेपी नेता ओमप्रकाश पासी का बेटा जयप्रकाश फल खरीदने के लिए ओमप्रकाश सोनकर की दुकान पर पहुंचा उस समय ओम प्रकाश सोनकर का बेटा अंकज दुकान पर बैठा हुआ था। उसने बाकी बचे फलों के रुपए जयप्रकाश से मांग लिये।
यह बात जयप्रकाश को इतनी नागवार लगी कि वह घर से तमंचा और चाकू ले आया तथा अंकज के ऊपर हमला बोल दिया। फल विक्रेता के बेटे पर हमले की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही सैनी कोतवाली पुलिस के एसआई पुलिस कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे बीजेपी नेता के बेटों को रोकने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान बीजेपी नेता ओमप्रकाश पासी और उसके बेटे जयप्रकाश एवं रामू ने पुलिस पर हमला बोल दिया, जिसमें विकास नामक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सिपाही के घायल होने की जानकारी मिलते ही सीओ डाक्टर केजी सिंह सैनी कोतवाली फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हुए सिपाही को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे जयप्रकाश एवं रामू को गिरफ्तार कर लिया है।