हार के बावजूद खुद को बताया भाजपा पार्षद- बोला मेरा चालान काटोगे
मेरठ। स्कूटी पर सवार होकर जा रहे बीजेपी नेता को जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने नियमों की नसीहत दी तो बीजेपी नेता ने धमकाने वाले अंदाज में कहा देख लो मैं भाजपा का पार्षद हूं। तुम मेरा चालान काटोगे।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे महानगर के खडौली वार्ड 38 से भाजपा के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ी रेनू सैनी के पति मनोज सैनी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मनोज सैनी बिना हेलमेट के स्कूटी पर सवार होकर कैंट एरिया से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहा है। मेरठ कैंट क्षेत्र में यातायात के नियमों का सख्ती के साथ पालन करने के अलावा इस इलाके में हेलमेट लगाना अनिवार्य है।
पुलिस वाले ने जब चेकिंग के दौरान बीजेपी नेता को रोका और उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो वह लाइसेंस दिखाने के नाम पर बगले झांकने लगा। भाजपा का नाम लेकर पुलिसकर्मियों को धमकाने के अंदाज में मनोज सैनी कह रहा है कि यहां से आधा किलोमीटर की दूरी पर नगर निगम में मेरा हेलमेट एवं लाइसेंस रखा हुआ है। तुुम मुझसे कागज मांग रहे हो देख लो मैं खडौली से भाजपा का पार्षद हूं और मेरा चालान कट रहा है।
जहां तक मनोज सैनी के खुद को भाजपा पार्षद बताने की बात है तो मनोज सैनी की पत्नी रेनू सैनी ने मेरठ के खडौली वार्ड 38 से भाजपा के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा था। लेकिन मनोज सैनी की पत्नी रेनू सैनी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के सामने इलेक्शन हार गई है। सपा प्रत्याशी द्वारा इस चुनाव में जीत हासिल करने के बावजूद मनोज सैनी पुलिसकर्मियों को भाजपा पार्षद बताते हुए धमकाते दिख रहा है। जबकि मनोज सैनी ना तो खुद पार्षद है और ना ही उसकी पत्नी पार्षदी है।