7 जनपदों में बीजेपी का बंद- बसों पर पथराव- चले लाठी डंडे

7 जनपदों में बीजेपी का बंद- बसों पर पथराव- चले लाठी डंडे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तरी जनपदों में आहूत किए गए भाजपा के बंद के दौरान टीएमसी एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता बस डिपो के सामने धरना देकर बैठ गए। बंद के दौरान यात्रियों को लेकर जा रही सरकारी बसों पर पथराव करते हुए उनके शीशे चटका दिए गए हैं। ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा कई बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल के उत्तरी जनपदों में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया गया है। सवेरे 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक बुलाए गए इस बंद के दौरान कूचबिहार जनपद में भारतीय जनता पार्टी एवं तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हो गई, जिसके चलते बीजेपी के कार्यकर्ता बस डिपो के सामने धरना देकर बैठ गए।

इस दौरान सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज की बसों पर भी पथराव किया गया। पथराव की चपेट में आने से बसों के शीशे चकनाचूर होकर सड़क पर बिखर गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं के हंगामे और प्रदर्शन की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने कूचबिहार एवं नॉर्थ दिनाजपुर जनपद में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। नार्थ बंगाल में दार्जिलिंग, मालदा, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुर दौर, नॉर्थ दिनाजपुर एवं साउथ दिनाजपुर जनपद में बंद के आह्वान से बाजारों में चहल पहल पर भारी असर पड़ा है। तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर पश्चिम बंगाल का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।

उल्लेखनीय है कि नॉर्थ दिनाजपुर में बुधवार की रात भाजपा कार्यकर्ता मृत्युंजय बर्मन की हत्या कर दी गई थी, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मृत्युंजय बर्मन की मौत पुलिस द्वारा की गई वायरिंग की वजह से हुई है। बीजेपी सांसद देबश्री चौधरी का कहना है कि पुलिस भाजपा की पंचायत समिति के सदस्य बिष्णु बर्मन को गिरफ्तार करने आई थी, इस दौरान पुलिस ने बिष्णु के भतीजे मृत्युंजय को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

epmty
epmty
Top