तमंचे से काटा बर्थडे केक, तोहफे में मिली हथकड़ी
हापुड़। बर्थडे की खुशियों में अवैध रूप से असलहा का प्रयोग करना आरोपियों को भारी पड़ गया। पुलिस ने बर्थडे पार्टी में तमंचे से केक काटकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के दो आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
बर्थडे का जश्न मनाना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। वैसे तो बर्थडे मनाना कोई बुरी बात नहीं है। जन्मदिन की खुशियों को परिजनों, मित्रों, शुभचिंतकों के साथ मनाना एक परम्परा भी हैं। लेकिन अगर यदि परम्परा को गलत तरीके से मनाया जाये और उससे दहशत का माहौल कायम हो, तो फिर कानून को भी अपना कार्य बखूबी करना आता है। ऐसा ही एक मामला हापुड़ में हुआ।
शाहनवाज उर्फ गुड्डू पुत्र आस मौहम्मद निवासी मजीदपुरा गली नं. 5 थाना हापुड ने विगत 10 जनवरी को अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया। यहां तक सब ठीक था। खास बात यह हुई कि शाहनवाज ने बर्थडे पार्टी पर तमंचे से केक काटकर खुशियां मनाई और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के संज्ञान में आया, तो उन्होंने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिये। पुलिस ने आदेशों के अनुपालन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहनवाज व शाकिब उर्फ भूरा को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से केक काटने में प्रयुक्त किया गया तमंचा व कारतूस भी बरामद किये हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सिकन्दरगेट श्रवण गौतम, मुख्य आरक्षी रामनिवास, आरक्षी अनुज कुमार शामिल रहे।