आधा दर्जन वाहन बरामद कर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

आधा दर्जन वाहन बरामद कर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने 5 बाइक, एक स्कूटी और दो नंबर प्लेट के साथ एक चाकू समेत दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है।

शनिवार को शहर कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल शिव ओम भाटी, हेड कांस्टेबल गौरव चौधरी, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद इशफाक, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार एवं कांस्टेबल देवेंद्र सिंह की टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अपना नाम साहिल पुत्र काले निवासी सेक्टर 12 आरटीओ ऑफिस के पास शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ तथा रिहान पुत्र आमिर निवासी सर्राफा बाजार थाना कोतवाली नगर मेरठ बताने वाले वाहन चोरों के कब्जे से पुलिस ने एक एक्टिवा स्कूटी के अलावा पांच हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। वाहन चोरों के कब्जे से दो नंबर प्लेट तथा एक चाकू भी बरामद किया है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों चोरों ने बताया है कि वह पहले अलग-अलग जनपदों में जाकर लाभ कमाने के लिए मोटरसाइकिल एवं स्कूटी चोरी करने की भूमिका तैयार करते हैं। फिर मुख्य रास्तों को छोड़कर और सीसीटीवी कैमरों से बचते हुए शाम के अंधेरे में बाइक एवं स्कूटी आदि वाहन चोरी कर लेते हैं। चोरी करने के बाद वाहन की नंबर प्लेट बदल देते हैं। पकड़े जाने से बचने के लिए लगातार वह अपनी जगह बदलते रहते हैं।

पुलिस ने सुसंगत धाराओं में दोनों चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में दोनों वाहन चोरों के खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर एवं मेरठ में विभिन्न मुकदमे दर्ज मिले हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top