छात्र-छात्राओं की बस पर बाइक सवारों ने की गोलियों की बौछार-3 अरेस्ट

छात्र-छात्राओं की बस पर बाइक सवारों ने की गोलियों की बौछार-3 अरेस्ट

बागपत। छात्र छात्राओं को लेकर जा रही कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल की बस पर बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की बौछार होते ही बस में सवार छात्र छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले बाइक सवार हमलावर भाग निकले। बाद में पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को एक तमंचा और बाइक भी बरामद हुई है।

शुक्रवार को सीओ सविरत्न गौतम ने बताया है कि बृहस्पतिवार की देर शाम कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल की बस छात्र छात्राओं को लेकर उनके घर छोड़ने को जा रही थी। बड़ौत मलकपुर मार्ग पर पहुंचते ही बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने स्कूल बस के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से डरे छात्र-छात्राओं में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उस समय तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। प्रधानाचार्य अजय शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक छात्र के अलावा गांव खानपुर के गुल्ला और सक्षम को भी इस मामले में नामजद किया है। सीओ ने बताया है कि शुक्रवार को आरोपियों में शामिल गुल्ला और सक्षम निवासी खानपुर तथा तरुण निवासी मलकपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top