बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे की मौत, पिता पुत्री घायल
बाडमेर। राजस्थान में बाडमेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर बोलेरो कैंपर की टक्कर से बाइक सवार मां एवं बेटे की मौत हो गयी तथा पिता एवं पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार भादरेश ईश्वरपुरा निवासी गुणेशाराम (30), पत्नी खियों देवी (27), बेटा चेतनराम और बेटी हिना (3) चारों गांव से बाड़मेर शहर अस्पताल में बेटे का हाथ फेक्चर हो रखा था। इसका इलाज करवाने आए थे। इलाज करवाकर शनिवार देर शाम गांव लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 68 से जालीपा होते हुए भादरेश की तरफ जा रहा थे। मारवाड़ होटल के पास में रॉग साइड से आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी ने पहले ट्रक को टक्कर मारी इसके बाद बाइक को टक्कर मार दी।
कैंपर का टायर खियोंदेवी और बेटे चेतनराम के ऊपर से निकल गया। वहीं गुणेशाराम एवं बेटी हीना दूसरी गिरने से उनके हाथ-पैर एवं सिर में चोटें आई है। चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने प्राइवेट गाड़ी से चारों घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 6 साल के बेटे चेतनराम को मृत घोषित कर दिया।
हेड कांस्टेबल पदमाराम के मुताबिक मां खींयोदेवी एवं बेटा चेतनराम की मौत हो गई है। वहीं गुणेशाराम एवं पुत्री हीना का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, गाडी एवं बाइक को जब्त कर लिया है। मौका कार्रवाई कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं जाच शुरू कर दी है।