कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से हुआ घायल

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से हुआ घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में भगत सिंह सर्किल के समीप आज कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया वहीं घायल युवक का इलाज ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है।

मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि विष्णु जांगिड़ निवासी नगर का रहने वाला था और वह सीए की तैयारी कर रहा था। अलवर ट्रांसपोर्ट नगर में उनका मामा रहता है और मामा की लड़की की शादी थी और उसमें वह नगर से अपने साथी के साथ शादी में शामिल होने के लिए आया था। विष्णु अपनी मामा की लड़की को विदा करने के बाद मनु मार्ग स्थित शगुन मैरिज होम से बाइक पर बैठकर अपने साथी के साथ अपने मामा के घर ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा था तभी तेज गति में आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर घायल हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top