सबसे बड़ी कार्रवाई- गैंगस्टर की 20 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त
बिजनौर। उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत एक कुख्यात अपराधी की लगभग 20 करोड 33 लाख रूपये कीमत की सम्पत्ति जब्त कर ली।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिजनौर पुलिस ने गिरोह बनाकर अपराध करने वाले शातिर अपराधी वकील कुरैशी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी करीब 20 करोड 33 लाख रूपये की चल/अचल सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी।
अपराधियों पर अंकुश लगाने और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने के अभियान के तहत आज जिलाधिकारी बिजनौर रमाकांत पांडे के निर्देश पर शेरकोट के गैंगस्टर माफिया वकील कुरेशी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आज जिला प्रशासन ने उसकी 20 करोड़ 33 लाख 62 हज़ार की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया है।
बिजनौर जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम प्रशासन एसपी देहात सीओ अफजलगढ़ थाना प्रभारी शेरकोट पुलिस बल के साथ शेरकोट के मोहल्ला अफगानान निवासी गैंगस्टर वकील कुरेशी और उसके 2 साथी पर कार्यवाही करते हुए 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति की कुर्की की है
जनपद में अब तक की यह सबसे बड़ी कारवाई शेरकोट के मोहल्ला अफगानान के रहने वाले वकील कुरेशी और उसके 2 साथी पर की गई है।
पुलिस का मानना है कि ये लोग गैंग बनाकर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करते थे और उन पर कई मुकदमे भी दर्ज है। जहां आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार संपत्ति को कुर्क करके सील कर दिया गया है।
बाइट-संजय कुमार एस0पी देहात बिजनौर
रिपोर्ट मौ0 आरिफ़ बिजनौर