पुलिस की बड़ी कामयाबी-एक करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कामयाबी-एक करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद। आगरा रेंज के आईजी के निर्देशन व एसएसपी अजय कुमार पांडे के नेतृत्व में फिरोजाबाद पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नशे के दो सौदागरों को लगभग एक करोड रुपए कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। अंतर्जनपदीय गिरोह के दो बदमाशों की गिरफ्तारी से नशे के सौदागरों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

मंगलवार को आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोड़ा के निर्देशन और एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार पांडे के नेतृत्व में फिरोजाबाद पुलिस ने अंतर्जनपदीय गैंग के नशे के दो सौदागरों को छापामार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के दोनों सौदागरों से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड रुपए की कीमत आंकी गई है। पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के दोनों सौदागरों के नाम शिव कुमार राठौर और लायक सिंह बताए जा रहे हैं। इन दोनों को हेरोइन की आपूर्ति करने वाले बदमाश को आगरा जनपद का निवासी बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में फिरोजाबाद पुलिस की कई टीमें संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए उसकी गिरफ्तारी करने के प्रयासों में लगी हुई है। नशे के दो सौदागरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस बात का पता लगाने में तत्परता के साथ जुटी हुई है कि आखिरकार इन लोगों के पास लोगों के जीवन को नशे की गर्त में धकेलने वाली हेरोइन कहां से आती है और नशे के सौदागरों के गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसकी पड़ताल करने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम को गठित करते हुए उसे इस काम पर लगाया गया है। एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार पांडे ने कहा है कि जल्दी ही इस अंतर्जनपदीय पूरे रैकेट को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top