बड़ी कामयाबी-आखिर वांछित लग ही गया पुलिस के हाथ

बड़ी कामयाबी-आखिर वांछित लग ही गया पुलिस के हाथ

हापुड। जनपद की थाना पिलखुवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले काफी समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज ही दिया है।

दरअसल विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद की थाना पिलखुवा पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को इसी अभियान के तहत जनपद की थाना पिलखवा पुलिस के उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने कांस्टेबल अभिषेक कुमार को साथ लेकर पिलखुवा के मोहल्ला दिनेश नगर निवासी अविनाश उर्फ विक्की पुत्र अजय कुमार सिंह को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजा गया अविनाश उर्फ विक्की पिलखुवा थाने पर दर्ज एक मुकदमे के मामले में पिछले काफी समय से वांछित चल रहा था। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top