बड़ी कामयाबीः गौवंश को बांग्लादेश पहुंचाने वाले गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ की टीम ने अंतर्राज्यीय गौतस्कर गिरोह के 20 आरोपियों को एक साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी गौवंश की तस्करी करके उन्हें बांग्लादेश पहुंचाने का कार्य करते थे।
यूपी एसटीएफ की टीम को आज गौतस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने लखनऊ के किसान पथ थाने की चिनहट के पास से गौतस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक, एक स्कार्पियो, एक बोलेरो, एक आई-10 कार, 1 स्विफ्ट डिजाईर कार, 11 मोबाइल फोन, 4 तमंचे, एक दर्जन कारतूस, 6 नम्बर प्लेट व 83 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है।

यूपी एटीएस टीम के अनुसार पकड़े गये आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा व राजस्थान से गौवंश की तस्करी कर पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश पहुंचाते थे। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर टीम ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे रवाना कर दिया।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग
