UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत- फीस पेमेंट एवं..

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत- फीस पेमेंट एवं..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस कांस्टेबल के 60000 पदों पर निकली भर्ती को लेकर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को राहत देते हुए गलतियों में सुधार के लिए 20 जनवरी तक का मौका दिया गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 60000 पदों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निकाली गई भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है। 16 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन करा चुके जो अभ्यर्थी किसी वजह से आगे की प्रक्रिया को शुरू नहीं कर पाए हैं तो उनका रास्ता क्लियर करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फीस पेमेंट करने, डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करने और फॉर्म भरने में हुई गलती को सुधारने के मौके की तिथि को आगे बढ़ा दिया है।

इसके लिए पुलिस विभाग की ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाते हुए आज 17 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक अपनी फीस जमा कर फॉर्म भर सकते हैं।

ऐसे अभ्यर्थी जो आवेदन की सारी प्रक्रिया को पूरी कर अपना फार्म फाइनल रूप से सबमिट कर चुके हैं लेकिन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है तो उसे सुधारने का अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया है। यानी 17 जनवरी से 20 जनवरी तक अभ्यर्थी अपने आप फार्म की गलती में सुधार कर सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top