उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन- एनकाउंटर में अरबाज ढेर

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन- एनकाउंटर में अरबाज ढेर

प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के शूटआउट में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। दोपहर बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अरबाज गोली लगने से मारा गया है। वारदात के बाद से वह नेहरू पार्क इलाके में छिपा हुआ था।

सोमवार को दोपहर बाद प्रयागराज पुलिस की ओर से शुक्रवार को हुए उमेश पाल शूटआउट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उमेश पाल की हत्या में शामिल एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है। सोमवार को क्राइम ब्रांच को पता चला था कि उमेश पाल पर हमला करने वाला अरबाज निवा क्षेत्र में छिपा हुआ है।

नेहरू पार्क पर क्राइम ब्रांच की अरबाज के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही जब अरबाज ने गोलियां चलानी शुरू कर दी तो एक सिपाही अरबाज की गोली की चपेट में आकर जख्मी हो गया। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब गोली चलाई तो वह अरबाज को जा लगी।

सीने और पैर में गोली लगने से घायल हुए अरबाज को तुरंत इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक अरबाज को बाहुबली अतीक अहमद का बेहद खास माना जाता था। उसका पिता भी अतीक अहमद की गाड़ी चलाने का काम करता था।

Next Story
epmty
epmty
Top