हुआ बड़ा खाना- आला अफसरों ने अपने हाथों से पुलिसकर्मियों को परोसा भोजन

हुआ बड़ा खाना- आला अफसरों ने अपने हाथों से पुलिसकर्मियों को परोसा भोजन

मुजफ्फरनगर। जिले की पुलिस लाइन में आयोजित हुए बड़े खाने में आला अफसरों ने अपने हाथों से पुलिस कर्मियों को भोजन परोसा तथा कई आयोजनों का सफल समापन कराने के लिए उन्हें बधाई भी दी।


गौरतलब है कि दिनांक 06.01.2025 को मुजफ्फरनगर की जनपदीय पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में पुलिस कर्मियों के लिए परंपरागत बड़े खाने का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ ध्रुव कान्त ठाकुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर रेंज, अजय कुमार साहनी, पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह सहित जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मिलित हुए ।




बड़े खाने में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थाना, शाखा एवं कार्यालय आदि के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस दौरान सर्वप्रथम अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ डीके ठाकुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर अजय साहनी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से खाना परोस कर बड़े खाने की पुलिस परंपरा को निभाया तथा विगत कुछ माह में सम्पन्न हुए अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम जैसे विधानसभा उपचुनाव, विभिन्न पर्व/त्यौहारों आदि को अथक परिश्रम व लगन से ड्यूटीरत रहकर सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी जवानों का आभार व्यक्त किया



Next Story
epmty
epmty
Top