रिटायरमेंट से पहले डीजीपी को बडा तोहफा- मिली पुलिस h.o.d. की पदवी

रिटायरमेंट से पहले डीजीपी को बडा तोहफा- मिली पुलिस h.o.d. की पदवी

लखनऊ। रिटायरमेंट से 1 दिन पहले राज्य के कार्यवाहक डीजीपी डॉ देवेंद्र सिंह चौहान को पुलिस एचओडी के पद से नवाजा गया है। इस रैंक के मिलने का डीजीपी को पेंशन आदि में भारी लाभ मिलेगा।

शुक्रवार को वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अफसर राज्य के कार्यवाहक डीजीपी डॉक्टर देवेंद्र सिंह चौहान को पुलिस एचओडी के उच्चतम वेतनमान से नवाजा गया है। रिटायरमेंट से 1 दिन पहले मिले उच्चतम वेतनमान का फायदा डीजीपी को अब इस पे स्केल की पेंशन और भत्ते आदि मिलेंगे। डा. देवेंद्र सिंह चौहान वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अफसर है। कार्यवाहक डीजीपी के पद पर तैनाती से पहले वह डीजी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात रहे हैं।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शासन गृह पुलिस सेवाएं के सचिव बीडी पाल्सन की ओर से जारी किए गए कार्यालय आदेशों में कहा गया है कि डॉ देवेंद्र सिंह चौहान पुलिस महानिदेशक अभिसूचना उत्तर प्रदेश लखनऊ को शासन के अर्द्ध शासकीय पत्र के द्वारा उनके पद के दायित्वों के साथ साथ पुलिस महानिदेशक विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने के फल स्वरुप राज्यपाल द्वारा आईपीएस डॉ देवेंद्र सिंह चौहान को पे मैट्रिक्स लेबल अनुमन्य किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की जाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top