चुनाव से पहले बड़ी साजिश नाकाम- अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए जा रहे शस्त्रों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी दीवार कूदकर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से 22 निर्मित एवं अर्ध निर्मित असलाह तथा शस्त्र बनाने के उपकरण व कलपुर्जे बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत सदर थाना प्रभारी निरीक्षक ने एसपी सिटी एवं सीओ द्वितीय के पर्यवेक्षण में इलाके की न्यू आवास विकास कॉलोनी में खाली पड़े मकान के भीतर दबिश देते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापामार कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम ने शस्त्र बना रहे शाहिद पुत्र अशफाक निवासी मैन बाजार कस्बा एवं थाना किठौर जनपद को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पकड़े गए आरोपी का साथी तहसीन पुत्र अज्ञात ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ दीवार कूदकर मौके से भाग जाने में कामयाब रहा। पुलिस को मौके से 02 बन्दूक 12 बोर, 01 बन्दूक 315 बोर, 01 पौना 315 बोर, 02 तंमचा 315 बोर, 8 तंमचे 12 बोर, 5 अधबने तमन्चे 12 बोर, 1 रिवाल्वर अधबनी 32 बोर, 02 अधबने तंमचे 315 बोर, 4 कारतूस 12 बोर, 5 कारतूस 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 3 डिब्बा लोहे की नाल कुल (21 अदद), पीतल की रॉड बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने के काम आने वाले उपकरण एवं कलपुर्जो में शामिल आरी ब्लेड (5 अदद), छोटे बडे स्प्रिंग (53 अदद), लोहा पत्ती (28 अदद), 3 हथौडी, 3 ड्रिल डाई, 2 सिंडासी, 2 मूसली, 2 प्लास, गोल रेती, ट्रेगर हैमर व चाप (2 डिब्बे में), एक शिकंजा, एक गैस सिलेण्डर मय रेगुलेटर मय गैस बत्ती तथा तलाशी के दौरान 350 रूपये नगद और एक अदद चश्मा भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने आकर लिखा पढ़ी की और आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। तमंचा फैक्ट्री को बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक विकास चारण, धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल विनीत, कपिल ढाका, ललित कुमार, कपिल तोमर, विनीत हुड्डा और जयवीर सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे।