नक्सलियों पर बड़ा प्रहार- 25 लाख के इनामी समेत मार गिराए 5 खूंखार

नक्सलियों पर बड़ा प्रहार- 25 लाख के इनामी समेत मार गिराए 5 खूंखार

नई दिल्ली। नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए सुरक्षाबलों ने झारखंड के चतरा में 25 लाख के इनामी समेत पांच खूंखार नक्सलवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में सवेरे के समय सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए सभी नक्सलवादी इनामी होना पाए गए हैं। इनमें एक बिहार का और अन्य झारखंड के रहने वाले नक्सलवादी शामिल है।

सोमवार की सवेरे झारखंड के चतरा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलवादियों पर बड़ा प्रहार किया है। झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टुकड़ी ने एक भीषण मुठभेड़ में 5 नक्सलवादियों को मार गिराया है।

चतरा के लावारलोंग इलाके में हुई इस मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलवादी इनामी थे। चतरा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही के दौरान हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलवादियों की पहचान सैक कमांडर गौतम पासवान, अजीत उरांव उर्फ चार्लीस, सब जोनल कमांडर अमर गंझू नंदू और संजीव भुइया के रूप में हुई है। सैक कमांडरो पर 2500000 और सब जोनल कमांडरो पर 5-5 लाख रुपए का इनाम है। पुलिस को मौके से दो एके-47, एक इंसास और दो रेगुलर राइफल बरामद हुई है। चतरा में अभी सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top