नाकामी पर बड़ी कार्रवाई- SSP ने खंड खंड कर डाली SOG
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा की ओर से नाकामी को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत अभिनेता मुस्ताक खान अपहरण कांड में पुलिस की नाकामी को लेकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम को भंग कर दिया है।
सोमवार को कॉमेडियन सुनील पाॅल एवं अभिनेता मुस्ताक खान के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी लवी पाल की गिरफ्तारी की नाकामी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम को भंग कर दिया गया है।
उधर जनपद बिजनौर पुलिस ने इस पूरे प्रकरण के मुख्य आरोपी लवी पाल को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया है। ₹25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में मेरठ एसओजी विफल रही थी।
जिसके चलते एसएसपी मेरठ में इस पूरे प्रकरण में नाकामी झेलने वाली एसओजी को भंग कर दिया है।
Next Story
epmty
epmty