SSP की बड़ी कार्रवाई- एक थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित
मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने सख्त रुख अपनाते हुए 2 दिन पहले मिली शिकायत के आधार पर शनिवार एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवर्धन थाना प्रभारी को निलंबित किए जाने का फरमान सुनाते हुए दो उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 36 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। बड़े पैमाने पर निलंबन और तबादलों की कार्रवाई को लेकर पुलिस विभाग में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार को मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गोवर्धन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, हेड कांस्टेबल पवन कुमार एवं अमित कुमार तथा कांस्टेबल मनोहर सिंह को एक युवक द्वारा जन सुनवाई के दौरान फर्जी सट्टा करने के आरोप को स्वयं को जेल भेजे जाने को लेकर की गई शिकायत की कराई गई जांच के बाद दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसएससी ने निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस को चलाते हुए एक ही झटके के भीतर 36 दरोगाओं का तबादला कर दिया है। एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक उपनिरीक्षक प्रवीण तेवतिया को चौकी प्रभारी बालाजी पुरम थाना हाईवे से चौकी प्रभारी गोपाल बाग कोसी, उप निरीक्षक शिववीर सिंह को गोपाल बाग कोसी से बालाजी पुरम थाना हाईवे भेजा गया है।
एस एस आई जमुनापार ओमवीर सिंह को कस्बा चौकी प्रभारी मांट, सुधीर कुमार को जमुना पार से गंठौली गोवर्धन, दिलीप कुमार गंठौली गोवर्धन से बाजना नौहझील, प्रवेश कुमार को कस्वा नौहझील से नानकपुर चौकी, प्रबल प्रताप को नानकपुर से पुलिस लाइन, नीरज भाटी को के डी मेडिकल कॉलेज चौकी से राधापुरम स्टेट हाई व धर्मेंद्र कुमार को राधापुरम स्टेट से वृंदावन गेट गोविंद नगर भेज दिया है। जबकि 27 दरोगाओं को एक थाना से दूसरे थाना भेज दिया।